ठंड और कुहासे को देखते हुए कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है तो कई ट्रेनो के फेरे में कमी की गई है। सहरसा से खुलने वाली वैशाली एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में कमी की गई है।
ट्रेन संख्या 02553/54 सहरसा नईदिल्ली स्पेशल वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी यानी कि सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को नही चलेगी। वही नईदिल्ली से प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी। वही आरक्षण करा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।