दरभंगा को एक और विश्वविद्यालय की सौगात केंद्र सरकार ने दी है। दरभंगा में मिथिला विश्वविद्यालय, एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के बाद दरभंगा को तीसरी यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है। दरभंगा में कौशल विवि की स्थापना की जाएगी
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट में कौशल युनिवेर्सिटी की घोषणा की थी। इसके लिए जिला प्रसाशन द्वारा 7.5 एकड़ जमीन चिन्हीत हो चुका है। निर्माण राशि केंद्र सरकार देगी। राज्य के सभी निजी और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विवि के नियंत्रण में होंगे।