भारतीय रेलवे जल्द ही फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। रेलवे धीरे धीरे ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। इसी कड़ी में 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनो की सेवा शुरू करने जा रही है। यह सभी ट्रेनें नईदिल्ली से देश के अलग अलग रूटों पर चलेंगी। दिल्ली से ट्रेनें पटना, डिब्रूगढ़, भुवेश्वर, रांची, बिलासपुर,अगरतला, हावड़ा, सिकंदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, मडगांव, अहमदाबाद, जम्मूतवी, मुम्बई सेंट्रल के लिए ट्रेनें चलेंगीं। इसके लिए ट्रेनो में टिकट की बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। इन टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट से की जाएंगी। देश भर के सभी स्टेशनों पर टिकट काउंटर बंद रहेंगे। ट्रेन रवाना होने से पूर्व सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
Buy mask at 20% off on Mother’s day , coupon code MOTHER’S20 https://trendydice.in/collections/safety-mask?ref=koshi