कोहरे के कारण बिहार से खुलने वाली या बिहार से होकर बजाने वाली इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या इनके फेरों में कटौती की गई है। बिहार की ये ये ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रद्द रहेंगी या फेरों में कटौती की जाएगी।
ये ट्रेनें रहेंगी 31 जनवरी तक रद्द
04005/06 आनंद विहार सीतामढ़ी एक्सप्रेस
03483/84 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस
03413/14 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस
02987/88 अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस
12523/54 न्यूजलपाईगुड़ी आनंद विहार एक्सप्रेस
15705/06 कटिहार दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस
इन ट्रेनो के फेरो में कटौती, 31 जनवरी तक कि गयी
02023/24 हावड़ा पटना एक्सप्रेस हावड़ा और पटना से प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी।
02393/94 राजेन्द्र नगर नईदिल्ली एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से प्रत्येक बुधवार को तो वही नईदिल्ली से प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी।
02561/62 जयनगर नईदिल्ली एक्सप्रेस जयनगर से प्रत्येक गुरुवार को तो वही नईदिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी।
05273/74 रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से प्रत्येक गुरुवार को तो वही नईदिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी।
02553/54 सहरसा नईदिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को तो वही नईदिल्ली से प्रत्येक बुधवार को रद्द रहेगी।
02391/92 राजगीर नईदिल्ली एक्सप्रेस राजगीर से से प्रत्येक सोमवार को तो वही नईदिल्ली से प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी।