मंगलवार को देश के अलग अलग हिस्सों से कई ट्रेनें बिहार के लिए खुली। पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार के ही लौट रहे है। मुम्बई के कल्याण स्टेशन से दरभंगा के लिए मंगलावर की रात 8:37 बजे दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन खुली। महारष्ट्र के कल्याण से शाम 5:39 बजे बिहार के दानापुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चली। इसके अलावे महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के नंदुरबार से सहरसा के कल्याण से ही यह ट्रेन ट्रेन पालधी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, मानिकपुर, ज्योनाथपुर, दीनदयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र होते हुए सहरसा जंक्शन तक आएगी। मंगलवार को दोपहर 3:15 पर चली ट्रेन बुधवार को दोपहर 2:15 पर सहरसा पहुंचेगी । 22 कोच से चली ट्रेन श्रमिकों को लेकर सहरसा आएगी। इस ट्रेन में मदरसा के स्टूडेंट्स ज्यादा है जो उत्तर बिहार के अलग अलग जिलों से महाराष्ट्र पढ़ाई करने गए थे। उदयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस ट्रेन में करीब 1186 प्रवासी मजदूर ट्रेन से सफर कर रहे है। इसके अलावे राजस्थान के जयपुर जंक्शन से मंगलवार की शाम कटिहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई ट्रेन, कुल 1149 श्रमिकों और परिजनों को भेजा गया बिहार, चूरू,सीकर,जयपुर के विभिन्न हिस्सों में रह रहे श्रमिक पहुचेंगे बिहार।
सूरत हैदराबाद, हरियाणा से ट्रेनें पहुचेंगी बिहार
गुजरात के सूरत से बरौनी के लिए चली स्पेशल ट्रेन बुधवार को बरौनी पंहुचेगी और इसके साथ ही हैदराबाद के घाटकेसर से खगड़िया के लिए 1250 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार पंहुचेगी। मंगलवार को हरियाणा से 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई जो बुधबार को बिहार पहुचेंगी। हिसार,रोहतक और अम्बाला से चली ट्रेनें कटिहार आएंगी। अम्बाला से एक ट्रेन भागलपुर पंहुचेगी। वही हिसार से एक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर आएगी तो वही भिवानी से एक ट्रेन सोन पंहुचेगी। हरियाणा सरकार ने कहा है कि बिहार के लिए और ट्रेनें चलाई जाएंगी। वही पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया कि जल्द बिहार के लिए कई ट्रेनो का परिचालन शुरू किया जाएगा।