केरल से सहरसा के लिए पहली बार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। आप को बता दे कि देश मे सबसे पहले केरल में ही कोरोना मामलों की पुष्टि हुई थी। केरल के कन्नूर स्टेशन से रविवार 3 मई को शाम 7 बजे स्पेशल ट्रेन सहरसा के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में सहरसा,मधेपुरा, सुपौल, अररिया,पूर्णिया एवं किशनगंज के प्रवासी भी आएंगे। ट्रेन संख्या 06087 केरल के कन्नूर से रविवार को शाम 7 बजे खुली और यह ट्रेन 5 मई को शाम 5 बजे सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पंहुचेगी।
सहरसा जंक्शन पर किये जा रहे है विशेष इंतजाम
सहरसा जंक्शन पर केरल से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किया गया है। यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का सही तरीके से पालन हो इसके लिए एक एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया है ताकि प्रत्येक यात्री एक दूसरे से एक मीटर की दुरी तय करते हुए प्लेटफार्म के बाहर आ सके। इसके अलावे जिला प्रशासन के तरफ से प्लेटफार्म संख्या एक के परिसर को रस्सी के सहारे बेरिगडिंग किया गया है जिससे कोई भी यात्री इधर उधर न जा सके। सहरसा स्टेशन से यात्रियों को बस के माध्यम से स्टेडियम ले जाया जाएगा। वहां उनके खाने की व्यवस्था होगी। उसके बाद सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कराकर एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराकर अपने अपने जिलों एवं पंचायत में भेजा जाएगा। सभी प्रवासियों को 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा।