हरियाणा की खट्टर सरकार ने वहां फंसे प्रवासियों को वापस भेजने के लिए बिहार के लिए अगले 4 दिनों तक कई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। हरियाणा में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते है। लॉक डाउन के बाद से काम बंद होने से उनपर रोजी रोटी की संकट आ गयी है जिसके बाद से बिहार के प्रवासी, छात्र अपने घर आना चाहते है। शुक्रवार को हरियाणा से दो ट्रेनें बिहार के लिए रवाना हुई जो की एक अंबाला से भागलपुर के लिए खुली और दुसरी ट्रेन रोहतक से कटिहार के लिए। इसके अलावा और कई ट्रेनो का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनो में वही लोग यात्रा कर सकते है जिन्होंने सरकारी वेवसाइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कराया होगा। स्थानीय प्रशासन की तरफ से उन्हें सूचित किया जाएगा।
बिहार के लिए परिचालन होने वाली ट्रेनो की सूची
रेवाड़ी से मुजफ्फरपुर – 9 मार्च को चलेगी
भिवानी से पूर्णिया- 9 मार्च को चलेगी।
रेवाड़ी से किशनगंज- 9 मार्च को चलेगी।
रोहतक से अररिया- 10 मार्च को चलेगी।
रेवाड़ी से कटिहार-10 मार्च को चलेगी।
रेवाड़ी से अररिया-11 मार्च को चलेगी।
अंबाला से मुजफ्फरपुर- 11 मार्च को चलेगी।
रोहतक से कटिहार- 12 मार्च को चलेगी।
भिवानी से किशनगंज- 12 मार्च को चलेगी।