तमिलनाडु से सहरसा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। तमिलनाडु के कोयम्बतूर से सहरसा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात रवाना हुई। 1140 पैसेंजरों को लेकर तमिलनाडु के कोयम्बतूर से 8 मई को रात 8 बजकर 20 मिनट पर सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।आप को बता दे कि कोयम्बतूर जिला नीलगिरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है और देश के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट ऊटी यही स्थित है। यहां पर चॉकलेट की फैक्टियों और चाय बागान में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर काम करते है जिनके लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सोशल डिस्टनसिंग का इस दौरान ख्याल रखा गया।