जब भारतीय क्रिकेट टीम संकटो से गुजर रही थी तब सौरव गांगुली ने इस टीम की कमान को संभाला और उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे है। युवाओं की फौज के साथ एक ऐसी टीम तैयार की जो दुनिया की नंबर एक क्रिकेट टीम बनी। अपने आक्रमक अंदाज से खेल के मैदान में विरोधियों के पसीने छुड़ा दिया करते थे। सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जताई है। सौरव गांगुली क्रिकेट असोसिएशन बंगाल के अध्यक्ष भी है। सौरव गांगुली ने खुलासा किया कि किसी दिन वह भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते है लेकिन अभी नही लेकिन किसी दिन वह कोच के लिए अप्लाई करेंगे।

फैन्स ने कहा दादा से बेहतर कोच हो नही सकता।
दादा के खुलासे के बाद ट्विटर पर फैन्स की बाढ़ आ गयी।सभी ने एक स्वर में कहा कि दादा से बेहतर कोच भारतीय क्रिकेट टीम को नही मिल सकता। सौरव गांगुली का बयान ऐसे समय मे आया है जब बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश कर रही है। 2016 में भारतीय टीम के कोच के चयन वाली कमिटि में दादा भी थे। रवि शास्त्री के कोच चुने जाने पर काफी विवाद भी हुआ था। दादा ने कहा था कि उनकी गैरमौजूदगी में कोच का चयन किया गया था।
