सहरसा में आज 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसमें से 5 शहरी इलाके में मिले है। सहरसा में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सहरसा में बड़े पैमाने पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रसाशन से लॉक डाउन में दी गयी छूट को रद्द कर दिया है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल, सीमेंट, एवं अन्य दुकानें को खोलने की अनुमति को रद्द कर दिया है। अब सिर्फ सब्जी, दूध, फल, किराना, दबाई एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों को खोलने की ही छूट मिली है।अन्य सभी प्रकार की दुकानें पहले की तरह ही बंद रहेंगी। काँटेन्मेंट जोन की सभी दुकानें बंद राहेंगी। शहर में सब्जी, दूध, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। किराना दुकान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी एवं दवा की दुकानें 24 घन्टे खुली रहेंगीं। सहरसा बस्ती को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है, वहां दुकानें बंद रहेंगी।