मधेपूरा रेल फैक्टरी से अब तक 50 से ज्यादा इंजन का निर्माण हो चुका है। फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी द्वारा 12000 हॉर्स पावर का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन निर्माण बिहार के मधेपुरा में किया गया है जो 6000 टन वजन के मालगाड़ियों को 120 की रफ्तार से दौरा रही है। सहारनपुर और नागपुर में इंजन का मेंटेंस किया जा रहा है। गुरुवार को WAG-12 सीरीज के 7 इंजन मधेपुरा रेल फैक्ट्री से निकले। अब तक कुल 57 रेल इंजन देश के अलग अलग रूटों पर दौड़ाई जा रही है। प्रत्येक वर्ष कुल 120 रेल इंजन बनाने का लक्ष्य है, कुल 800 रेल इंजन का निर्माण इस फैक्ट्री से किया जाएगा। देश भर में बन रहे फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण बाद देश के एक कोने से दूसरे कोने तक तेजी के साथ WAG-12 की मदद से मालगाड़ियों को दौड़ाई जा सकेंगी और रेलवे के साथ साथ व्यापारियों एवं कारोबारियों को भी रेल की मदद से तेज सर्विस दी जा सकेगी।