एक तरफ जहां बिहार में कई राज्यों से स्पेशल ट्रेनों के द्वारा प्रवासी मजदूरों के पंहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। तो दूसरी तरफ बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।शनिवार को जहां मुजफ्फरपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही था। वही कुछ दिन पहले ट्रेन से आये प्रवासी मजदूरों द्वारा ज़िले में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे पहले अरवल में ट्रैन से सूरत से आये प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गए। महाराष्ट्र के नंदुरबार से पहुचीं ट्रेन से अब तक लौटे 10 छात्रों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है,। बुधवार को सहरसा पहुचीं ट्रेन में छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखे थे जिसके बाद जांच में तीन कोरनो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें से एक सुपोल, एक सहरसा और एक नेपाल का छात्र है। इन तीनों को सहरसा में क्वारंटाइन किया गया है।
मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव
शनिवार की रात इस ट्रेन से लौटे 7 नए छात्रों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हिंदुस्तान में छपी खबर में इस बात की जानकारी दी गई है इसके अलावे सहरसा के सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया की ट्रेन से लौटे और छात्रों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी जिसमें 7 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी छात्र अभी क्वारंटाइन में है।