श्रावण के एक दिन पहले सोमवार की मध्य रात्रि बदमाशो में मुंगेर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। करीब डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने स्टेशन पर उत्पात मचाया। इस दौरान अपराधियों ने एक दर्जन से भी ज्यादा यात्रियों से लुटपाट(Robbery) की और एक व्यक्ति को गोली मार दी। अपराधियों ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के साथ मारपीट भी की। बदमाशों को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी सहम गए और अपने बैरेक में चले गए इस दौरान अपराधियों ने पुलिसकर्मियों के दरवाजों पर कई राउंड गोलियां भी चलाई।
मुंगेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा भगवान भरोसे।
मुंगेर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटो तक अपराधियों का तांडव चलता रहा न ही रेल पुलिस और न स्थानीय पुलिस की ओर से कोई मदद की गई। अपराधियों ने वहा कई यात्रियों को पीटा ओर रितेश रंजन को गोली मार दी और दो यात्रियों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। मुंगेर स्टेशन पर ऐसी घटनाएं प्रायः होती रहती है लेकिन आज तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने में रेलवे विफल रही है।