समस्तीपुर: काग्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज समस्तीपुर में जन सभा को संबोधित करेंगे, जहां महागठबंधन के पक्ष मे माहौल बनाते नजर आयेंगे। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, वहीं उनके सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम भी किये गए हैं।

आज करेंगे हाउसिंग बोर्ड मैदान में सभा को संबोधित
राहुल गांधी आज समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार और काग्रेंस प्रत्याशी अशोक कुमार के पक्ष में वोट लोगों की राय बनायेंगे। मालूम हो की मिथिला क्षेत्र में दो दिनों मे दो बड़े नेताओं की यह दूसरी रैली होगी। इससे पहले ही प्रधानमंत्री कल ही दरभंगा में सभा आयोजित कर चुके है।
