सहरसा में एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिलें में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो गयी है। ताजा अपडेट में सुपौल में 2 और मधुबनी में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके अलावे पूर्णिया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दरभंगा से तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। सहरसा के सौरबाजार से एक 23 वर्षीय युवक की पुष्टि हुई है। इससे पहले महाराष्ट्र से आई ट्रेन से सहरसा में 9, मधेपुरा में 7 और सुपौल में एक मरीज मिल चुके है। बिहार में बीते दो दिनों में 100 से ज्यादा कोरोना के मामले मिले है। बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 733 हो गई है।
N-95 मास्क समेत ये मास्क खरीदे , स्पेशल डिस्काउंट पर इस लिंक पर जाएं और खरीदे, रहे सुरक्षित Coupon code – MOTHER’S20 , 20% छूट https://trendydice.in/collections/safety-mask?ref=koshi
