कोरोना का कहर कोशी में विकराल रूप लेता जा रहा है। बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़कर 1033 हो गए है तो वही देर रात आये 19 नए मामलों ने कोशी के तीनों जिलों में चिन्ताएं बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा मधेपुरा जिलें में एक साथ 7 नए मामले मिले, तो सहरसा में तीन नए मामले मिले है, इसके अलावा सुपौल और किशनगंज में 2- 2 नए कोरोना संक्रमित मिले है तो वही भोजपुर में 1 एक मामले की पुष्टि हुई है। मधेपुरा में कोरोना के मामले बढ़कर 16, सहरसा में 13 और सुपौल में 5 हो गए है। सहरसा के कहरा से दो नए मामले मिले है तो बस्ती से एक नए मामले की पुष्टि हुई है।