बिहार में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूर अपने साथ कोरोना ले कर आ रहे है। दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की आने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, तापमान रहने पर ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नही दी जाती बाबजदु इसके ट्रेनों से आने वाले मजदूर अपने साथ कोरोना संक्रमण ले कर बिहार आ रहे है। बीतें दो दिनों में 50 से ज्यादा ऐसे कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जो हाल ही में ट्रेनों से दूसरे राज्यों से आये है।
50 से ज्यादा प्रवासी अपने साथ कोरोना संक्रमण लेकर लौटे बिहार
बाहर से आने वाले प्रवासीयों से कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा बेगुसराय से 12 मजदूर अन्य राज्यों से ट्रेन से लौटे हुए है। सहरसा के 9 छात्र महाराष्ट्र से लौटे थे, सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मधेपुरा के 7 छात्र जो महाराष्ट्र से आये पॉजिटिव निकले, रोहतास जिले से 5, अरवल से 5, किशनगंज के 4, मुजफ्फरपुर के 3, नालंदा मुंगेर के 2-2, सुपोल, खगड़िया, वैशाली,शेखपुरा, भोजपुर से एक संक्रमित मिले है।