दरभंगा जिले में किरतपुर ब्लाॅक के झगरुआ गांव में, आज सुबह गेहूंमा नदी में नाव पलट गई। बता दें कि नाव पर लगभग 22 लोग बैठे हुए थे। नाव पलटने से एक महिला की डूबने से मौत हो गई। वहीं इसमें कई लापता हो गए है। जिसकी खोज जारी है। वहीं एक सवार को नाजुक हालत में किरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को ग्रामीणों ने बाहर सुरक्षित निकाल लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंची और लापता लोगों की खोज में लग गई है।
