बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह सरेआम किसी व्यक्ति को गोली मार दे। बिहार के फारबिसगंज में कुछ ऐसा ही हुआ जब फारबिसगंज के प्रतिष्ठित दवाई दुकान ‘जनता मेडिकल’ के मालिक पवन केडिया दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तब बीच बाजार उनकी हत्या कर दी गयी। सोमवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया। फारबिसगंज के सदर रोड पर उन्हें गोली मार दी गयी। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है।