उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ मेट्रो कॉरपोरेशन जल्द ही कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती के पदों की जानकारी जल्द ही एलएमआरसी की ओर से जारी कर दी जायेंगी। इन रेलवे भर्ती बोर्ड ने मंजूरी दी है और करीब 450 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस भर्ती में जिन पदों के लिए आवेदन मांगा गया है
प्रस्तावित भर्ती में टेक्नीशियन, इंजीनियर, रेल ऑपरेशन स्टाफ, जूनियर स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेशन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि भर्ती को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। बोर्ड जल्द ही इसके लिए विज्ञापन जारी करेगा, जिसमें भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी मौजूद होगी।
उनमें कई फील्ड के पद शामिल है। इसलिए हर पद के अनुसार ही उनकी योग्यता, पे-स्केल आदि तय की जाएगी। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले एलएमआरसी 400 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली थी, जिसमें इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।