सांसद कीर्ति आज़ाद ने लोक सभा में शुन्य काल के दौरान लोहाना रोड-मुक्तापुर नई रेल लाईन योजना को चालू पूर्ण कालिक बजट में शामिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विकास में यह महत्व पूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि रेलवे के निर्माण विभाग ने 87 किलो मीटर लम्बी नई रेल लाईन के आर0ई0टी सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है। योजना पर होने वाले व्यय का प्राक्कलन भी अभियंताओं ने बना लिया है। नई रेल लाईन मिथिलांचल के अति पिछड़े ईलाकों से गुजरेगी।
इस रेल लाइन से लाखों लोगो को होगा फायदा
इस योजना के बनने से दरभंगा, मधुबनी के अलावा समस्तीपुर जिले के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। जिससे इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे। विगत वर्ष रेलवे के अभियंत्रण ने डोह सर्वे का काम पूरा किया था। सर्वे में 87 किलो मीटर लम्बी रेल खंड में 11 रेलवे स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें खतवार, कुरसम, पाली, अलीनगर रोड, खरारी, सहसराम, बहेरी, त्रिमुहानी रोड, बिरौल आदि शामिल है। इस रेल खंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के कई गांव है। यह मिथिलांचल का सबसे पिछड़ा भू-भाग है। वर्षों तक यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है। इन ईलाके के लोगों को यातायात का कोई समुचित साधन नहीं है। ऐसे में महत्त्व के इस परियोजना को बजट में शामिल करने के लिए आवश्यक कारवाई का कष्ट करें ।