बिहार का खगड़िया कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।एक तरफ जहा पड़ोसी जिलें बेगुसराय में कोरोना ने पहले से ही कहर बरपाया है अब खगड़िया में पिछले 2 से 3 दिनों में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने से चिंताएं और बढ़ा दी है। आज खगड़िया में एक साथ 16 नए मामले आये है तो वही रोहतास में 13 कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। इससे पहले सुबह बेगुसराय में 9, दरभंगा में 2, सुपौल और बांका में एक कोरोना पॉजिटिव पाये गए। अभी एक साथ 34 मामलों की पुष्टि ने बिहार में संकट के बादल खड़े कर दिए है। सारण में एक, पटना में एक, मधुबनी में 3, पूर्णिया में एक, गोपलगंज में 2, भागलपुर और सीवान में एक एक मामलों की पुष्टि हुई है। बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 801 हो गया है। मंगलवार को शाम तक 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
