देश की पहली प्राइवेट ट्रैन तेजस एक्सप्रेस चार अक्टूबर से लखनऊ और दिल्ली के बीच शुरू होने जा रहा है। ट्रेन में वेटिंग टिकट वाले यात्री सफर नहीं कर सकेंगे। उन्हें टिकट निरस्त कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा।विदेशी पर्यटकों के लिए एसी एक्जीक्यूटिव क्लास में पांच और एसी चेयरकार में 50 सीटें आरक्षित रहेंगी। यदि ट्रैन 1 घंटे लेट हुई तो यात्रियों को 100 रुपये दिए जाएंगे। यदि ट्रैन 2 घंटे देर हुई तो 250 रुपये को मिलेंगे। अधिकारी ने बताया कि मुआवजा हासिल करने के लिए यात्रियों को यात्रा, देरी का समय, पीएनआर नंबर और बैंक एकाउंट की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। इंश्योरेंस कंपनी मुआवजा राशि को सीधे यात्री के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी। IRCTC यात्रियों को 25 लाख का बीमा कवर मुफ्त देगी।

ट्रैन लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा मुआबजा
सप्ताह में छह दिन चलेगी। मंगलवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। ट्रेन में 60 दिन पहले एडवांस टिकट करा सकेंगे। टिकट केवल आईआरसीटीसी वेबसाइट से ही मिलेंगे। फरवरी, मार्च और अगस्त में किराया सस्ता रहेगा। ट्रेन में टिकट कराने की सुविधा ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले तक उपलब्ध होगी। ट्रेन का कुल किराया शताब्दी की तरह डायनेमिक होगा। लखनऊ दिल्ली ऐसी चेयर का किराया 1125 रुपये होगा और एक्सक्यूटिव चेयर कार का किराया 2310 रुपये होगा। नई दिल्ली-लखनऊ यात्रा के लिए एसी चेयर कार का किराया 1280 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2450 रुपए होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:35 बजे चलेगी और लखनऊ रात 10:05 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6:10 पर चलेगी और दोपहर 12:25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
