बिहार में कोरोना वायरस धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है। बिहार के सभी 38 जिलें कोरोना की चपेट में आ चुके है। बिहार के नालंदा जिलें में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव के मामले आ चुके है। बिहार में ऐसा पहला मामला आया है जब कोई आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। बिहार के नवादा जिलें के हिलसा प्रखंड के आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये सभी अधिकारियों के बीच कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
अधिकारियों की होगी स्क्रिनिंग
सवास्थ्य विभाग आईएस अधिकारी के संपर्क में आये सभी अधिकारियों एवं लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हिलसा प्रखंड में लोगों के अधिकारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। आखिर हिलसा प्रखंड में आईएएस अधिकारी तक कोरोना वायरस कैसे पहुंचा इसके चैन की पता लगाने की कोशिश की जा रही है।