हैदराबाद में महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुए वारदात का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि, बिहार में ऐसे ही घटना को अंजाम दिया गया है। बताते चलें कि युवती को गोली मारकर जला दिया गया हैं। बक्सर थाना क्षेत्र में लड़की के परिजनों ने गायब होने की सूचना पुलिस को दिया। और बताया कि युवती किसी अजनबी से घर के दरवाजे पर खड़ी होकर बातें कर रही थी। जिसे परिवार वालों ने अनदेखा कर दिया

अधजली हालत में बरामद किया गया शव
वहीं बात करने के कुछ ही देर बाद युवती के नहीं दिखाई देने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच अज्ञात नंबर से फोन आया कि अब वो घर नहीं लौटेगी, और फोन काट दिया। जिसपर आनन-फानन में पुलिस को इस बात की खबर कराई गई। गायब होने के दूसरे दिन इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा गांव में अधजली लाश मिली। जिसे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद जलाया गया है। वहीं इस मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है।
