बिहार से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि विमानन कंपनी गो एयर ने पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू किया है। हवाई मार्ग से सफर करने वाले यात्रियों को हैदराबाद जाने-आने में अब काफी सहूलियत होगी।

पटना-हैदराबाद से टेकऑफ की समय-सारणी
मालूम हो कि यह फ्लाइट सप्ताह में एक दिन मंगलवार को छोड़कर, प्रतिदिन हैदराबाद से दोपहर 3.40 में उड़ान भरकर शाम 5.50 में पटना पहुंचेगी। फिर यही विमान जी8-516 बनकर पटना से शाम 6.20 में उड़ान भरेगी। और हैदराबाद में रात 8.10 बजे लैंड करेगी।

पहले से स्पाइसजेट की एक फ्लाइट हैदराबाद के लिए
सप्ताह में मंगलवार को जी8-515 फ्लाइट हैदराबाद से दोपहर 3.40 के बजाय 3.50 में उड़ान भरेगी। बता दें कि विमान के पटना पहुंचने और यहां से रवाना होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम हो कि पटना से हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट की एक फ्लाइट पहले से ऑपरेट हो रही है।
