इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज के बीच आठ ट्रेनें चलाई जाएगी। बता दें कि इसको लेकर शनिवार को ही झाझा से इलेक्ट्रिक इंजन को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना कर दिया गया। इंजन के आते ही सभी डेमू ट्रेन में इसे फिट कर दिया जाएगा।

इस नंबर की सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी
मुजफ्फरपुर और नरकटियागंज के बीच में डेमू ट्रेन अप एवं डाउन में इन नंबर- 75259, 75266, 75260, 75261, 75257, 75258, 15201 और 15202 डीजल इंजन से चलाई जाती है। इलेक्ट्रिक इंजन से चलते ही समय पर परिचालन व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसके साथ ही ये बता दें कि सोनपुर मंडल की सभी रेललाइन सोनपुर-समस्तीपुर, सोनपुर-बछवाड़ा एवं बरौनी-दलसिंहसराय की सभी रेललाइन का विधुतीकरण हो गया है।
