दरभंगा के बिरौल प्रखंड में एक व्यक्ति हावड़ा से भागकर बिरौल पंहुच गया। चार व्यक्तियों द्वारा निजी वाहन की मदद से लॉक डाउन के बीच चोरी छिपे हावड़ा से दरभंगा की यात्रा की। पुलिस की सजगता से इन चारों को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद इन्हें तत्काल बिरौल स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर यह पता चला कि इन चार में से एक व्यक्ति पहले से कोरोना पॉजिटिव है जिसका इलाज हावड़ा स्थित अस्पताल में चल रहा था। वह व्यक्ति अस्पताल से भाग कर चार लोगों के साथ निजी वाहन से बिरौल पंहुचा। पुलिस द्वारा इनके पंहुचते ही पहले ही क्वारंटाइन सेंटर पर रखवा दिया था। कोरोना पॉजिटिव पता चलने के बाद स्थानीय प्रसाशन द्वारा उस व्यक्ति को डीएमसीएच स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। बाकी साथ मे आये सभी चार लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद बाकी चार लोगों को आइसोलेट किया जाएगा। लोगो की लापरवाही कोरोना के संक्रमण को फैला सकती है। सरकार द्वारा और स्थानीय प्रशासन द्वारा बार बार अपील की जा रही है कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी जाय। जो भी प्रवासी बाहर से आ रहे है उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना जरूरी है जिससें वह अपने परिवार और समाज को कोरोना संक्रमित होने से बचा सके।