पटना । बीपीएससी की परीक्षाओं की एडमिट कार्ड जारी हो चुकी है । छात्र इसकी तैयारियों में जुट गए होंगे लेकिन जो पहली बार इसकी परीक्षा दे रहे है या जो छात्र बीपीएससी की तैयारी कर रहे है उनके लिए परीक्षा पैटर्न को समझना जरूरी है । 64वी बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी ।
जाने बीपीएससी परीक्षा का पैटर्न ।
परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए पैटर्न को समझना जरूरी है। तीन स्तरीय परीक्षा में सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्नों के चार या पांच ऑप्शन दिए जाएंगे उसमें सही उत्तर चुनना होता है । दूसरे स्तर में 900 अंको की मुख्य परीक्षा आयोजित होती है जो पूर्ण रूप लिखित होती है । और आखिरी में इंटरव्यू जो 120 मार्क्स का होता है । परीक्षा का मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर ही किया जाता है
बीपीएससी की परीक्षा तैयारी के लिए इन विषयों को जानना जरूरी ।
प्रारंभिक परीक्षा में इन बातो का जानना जरूरी
बिहार का भूगोल, भारत और बिहार का इतिहास, करेंट अफेयर्स,भारतीय राजनीति, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग,
बिहार और भारत की अर्थ व्यवस्था, भारतीय आंदोलन और उसमे बिहार का योगदान, इनसे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है प्रारम्भिक परीक्षा में, पांच ऑप्शन में से सही विकल्प को चुनना होगा।
डाउनलोड करे सैंपल पेपर
इस लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड करे सैंपल पेपर
https://drive.google.com/file/d/1-ad6ctK9dlmp9GC2JaxwiV43j–Ugla6/view?usp=drivesdk