दरभंगा कबीरचक गांव के तीन दर्जन से ऊपर कांवरिया कुशेश्वरस्थान महादेव मंदिर से सोमवार को जलाभिषेक करने गए थे। जहां से लौटने के क्रम में सभी बिरौल-गंडौल मार्ग से सहरसा के कारू बाबा स्थान मंदिर जा रहे थे। बिरौल से कुछ आगे बढ़ने पर ही सोनपुर के पास सड़क किनारे सामान खरीदने के लिए पिकअप रोक दिया गया। बता दें कि तीन-चार लोग गाड़ी से नीचे उतरे ही थे कि, अचानक तेज रफ्तार से सहरसा की तरफ से आ रही तेल टैंकर ने पिकअप में ठोकर मार दी।

टक्कर लगने से कई पलटी खाते हुए नीचे चली गई पिकअप वैन
बताते चलें कि टक्कर लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसमें 33 श्रर्द्धालु घायल हो गए। जिसमें पांच लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी है। इन सभी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि ठोकर इतनी जोरदार लगी थी कि पिकअप पलटी खाते हुए नीचे चली गई। और इस दुर्घटना में पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएम, एसएसपी, विधायक समेत अन्य ने डीएमसीएच में घायलों का मुआयना किया। और इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया।
