देश भर के कई हिस्सों में फंसे लाखों प्रवासी मजदूर अपने अपने घर जाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करवा चुके है। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे है। गुरुवार को देश के 7 राज्यों से 24 ट्रेनें मजदूरों को लेकर बिहार पंहुचने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा बिहार के अलग अलग जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बरौनी, मोतिहारी, बेतिया,अररिया,दरभंगा सीतामढ़ी, भागलपुर, गया, हाजीपुर,कटिहार, बिहारसरीफ ट्रेनें पहुचेंगी।
24 ट्रेनें पहुचेंगी बिहार
इसी कड़ी में गुरुवार को देश भर के कई इलाकों से 7 मई को पूर्णिया सहित बिहार के कई जगहों के लिए 24 ट्रेनों से कुल 28467 लोग अपने घर वापस आ रहे हैं। पूर्णिया के लिए 2 ट्रेन गुजरात एवं महाराष्ट्र से आ रही है, जिसमें कुल 2268 लोग घर वापसी कर रहे है। पूर्णिया स्टेशन का दौरा जिलाधिकारी राहुल कुमार ने किया और तैयारियों का जायजा लिया।
Assam se bihar jane ka train nahi hai kya
Panipat haryana se trein kab chalegi sar
Sir panipat se bihar ke liye kb khulegi train please sir
Hum log jaipur me fase hue hai DIST ARWAL BIHAR KE RAHNE WALE HAI OR 8 LOG HAI OR GHAR AANA CHAHTE HAI MAGAR KOI SUCHNA NHI MIL RHA HAI
When will be start train from tamilnadu.?
Can you give me real information and I am waiting.
Thanks and regards.