मधेपुरा में निर्मित देश का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन की मंजूरी मिलने के बाद पटरियों पर दौड़ने लगा। पूर्व मध्य रेलवे के दीन दयाल उपाध्याय से धनबाद के बीच एल्सटॉम द्वारा 12000 हॉर्स पावर का रेल इंजन मालगाड़ी लगाकर परिचालन शुरू किया गया है। पहली वातानुकूलित रेल लोकोमोटिव इंजन WAG/12B-60027 का परिचालन दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से बरवाडीह के बीच लंबी मालगाड़ी के साथ जोड़कर दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर शुरू किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के लिए यह ऐतिहासिक पल था जब सभी सुविधाओं से लेश भारत का सबसे अत्याधुनिक रेल इंजन रवाना किया गया। सबसे खास बात यह है की इसका निर्माण बिहार के मधेपुरा में किया गया है। मेक इन इंडिया के तहत फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी द्वारा देश के सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला WAG-12 रेल इंजन का निर्माण किया गया है। 12000 हॉर्स पावर का रेल इंजन करीब 6000 टन तक के मालगाड़ियों को खींच सकता है।